9 अप्रैल को शुरुआत- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला

9 अप्रैल को शुरुआत- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला

9 अप्रैल को शुरुआत- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के खत्म होने के 12 दिनों बाद 9 अप्रैल से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 28 मार्च को खेला जाएगा। इस लोकप्रिय टी20 लीग की अवधि भारत के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तय की गई है।

आईपीएल का 14वां सीजन नौ अप्रैल से चेन्नई में शुरू होगा। वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग का पिछला सीजन यूएई में खेला गया था। इस सीजन के साथ लीग की भारत में वापसी हो रही है। सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

बीसीसीआई की तरफ से जारी मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, लीग स्टेज के दौरान हर टीम चार स्थानों पर मुकाबले खेलेगी। कुल 56 लीग मुकाबलों में चेन्नई, मुंबई कोलकाता और बंगलूरू दस-दस मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में आठ मैच खेले जाएंगे। इस बार आईपीएल की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सभी मुकाबले तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे और कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग स्टेज के दौरान छह स्थानों में से चार पर ही मैच खेलेंगी।

टूर्नामेंट में कुल 11 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) खेले जाएंगे। दोपहर के मुकाबले 3.30 से शुरू होंगे जबकि शाम के मैच 7.30 से खेले जाएंगे। सबसे बड़ी बात इस बार का टूर्नामेंट भी पिछले सीजन की तरह दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे और फैंस की एंट्री पर बाद में कोई फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version