हवाई हमले में 60 आईएस आतंकी ढेर

हवाई हमले में 60 आईएस आतंकी ढेर

हवाई हमले में 60 आईएस आतंकी ढेर

हवाई हमले में 60 आईएस आतंकी ढेर

बगदाद। इराक के सलाहउद्दीन प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र में हुए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल 60 आतंकी मारे गए हैं। सेना ने इसकी जानकारी दी है। इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ याहिया रसूल ने कहा, आतंकवाद रोधी सेवा (सीटीएस) के साथ मिलकर इराकी विमान ने हिमरीन पर्वत श्रृंखला में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

24 मार्च को रसूल ने कहा था कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा समर्थित सुरक्षा बलों ने 9 मार्च को नीनवे प्रांत के मखमौर पर्वत श्रृंखला में एक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की थी। 14 दिनों तक जारी इस अभियान में आईएस के 120 ठिकानों को नष्ट कर दिया और इस दौरान 27 आतंकवादियों को मार गिराया।
रसूल के मुताबिक, मार्च में किए गए हमले में आईएस आतंकी सलाहउद्दीन प्रांत के हिमरीन पर्वत में एक दूसरे ठिकाने में भागने में कामयाब रहे थे।
बगदाद के पर्वतीय और बीहड़ इलाकों में बीते महीनों में आतंकी गतिविधियों की अधिकता देखी गई, जबकि इस दौरान सैन्य अभियान जारी रहे।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने हसका जिलों में अभियान चलाया और आतंकी ठिकानों व उनके हथियारों के जखीरों को नष्ट कर 17 विद्रोहियों को मार गिराया. आईएस की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Exit mobile version