हरिद्वार। हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र में गंगा से सटे खेतों में काम करने गए अलग-अलग गांवों के 57 किसान पानी का बहाव बढ़ने से नदी की धारा के बीच फंस गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने जल पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब तीन घंटे चले अभियान के बाद सभी को सकुशल निकालकर घर भेजा गया। खानपुर के कई गांवों के लोगों के खेत गंगा नदी से सटे हैं। ये लोग रात को फसलों की सुरक्षा के लिए खेत पर सोते हैं। इनके अलावा सीमापार यूपी के कुछ लोगों ने भी आसपास जमीन खरीद रखी है। ये वहीं झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रहते हैं।
देर शाम गंगा में पानी बढ़ा तो ये लोग धारा के बीच में फंस गए। सूचना पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और सीओ विवेक कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
जल पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने मोटरबोट व राफ्ट की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 57 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम में एसआई सचिन रावत, प्रेम सिंह, विनोद डबास, ओमप्रकाश कुकरेती, प्रकाश मेहता, किशोर कुमार, सागर चंद्रा तथा जल पुलिस से हेड कॉन्सटेबल अतुल चैधरी, जानू पाल, सन्नी कुमार, गौरव कुमार, कुलतार सिंह, प्रीतम सिंह, नरेंद्र सिंह, चिराग मौजूद थे। एसडीएम नेगी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही नदी किनारे बसे गांवों को एहतियात के तौर पर नदी की तरफ न जाने की सख्त हिदायत भी दे दी गई है