नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के 14 अप्रैल को खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की खबरों का रेलवे ने खंडन किया है। रेल मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उसने 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों के परिचालन की कोई योजना जारी नहीं की है और इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा। मीडिया में खबरें आई थीं किरेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च को बंद की घोषणा करने के बाद अभूतपूर्व कदम उठाते हुए रेलवे ने 21 दिनों के लिए 13,523 ट्रेनों की सेवाएं निलंबित कर दी थीं। इस दौरान उसकी मालवाहक ट्रेनें चलती रही हैं।
००