हो सकता है हार्दिक पंड्या ने आईपीएल से पहले गेंदबाजी से ब्रेक मांगा हो :
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार्दिक पंड्या से बोलिंग ना कराए जाने पर सवाल उठाए हैं। सहवाग ने कहा कि यह भी हो सकता है कि हार्दिक ने खुद ही इंडियन प्रीमियर लीग से पहले बोलिंग ब्रेक के लिए कहा हो। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों खासकर जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनर्स की जमकर धुनाई की। भारत को इस दौरान छठे गेंदबाज की साफतौर पर कमी खली।
मैच के बाद विराट कोहली ने सफाई दी कि आगामी व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए हार्दिक के वर्कलोड को व्यवस्थित रखना बेहद जरूरी है। सहवाग ने कहा कि पंड्या ने अपनी कमर की सर्जरी से वापस आने के बाद ज्यादा लोड नहीं लिया है। क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, मुझे नहीं पता कि यह कौन तय करता है कि हार्दिक पंड्या का वर्कलोड ज्यादा है।
जब से वह कमर की सर्जरी से लौटे हैं, उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। वह टेस्ट मैच में नहीं खेले, 5 टी20 इंटरनैशनल खेले और उनमें 2-3 ओवर फेंके… तो उन्होंने अभी लोड लिया नहीं है। मैं समझ सकता था अगर वह लगातार खेल रहे होते और सभी फॉर्मेट खेल रहे होते लेकिन अभी उन्होंने 3-4 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 4-4 ओवर फेंके हैं। लेकिन हां, यह भी हो सकता है कि पंड्या ने खुद ही आईपीएल से पहले किसी चोट से बचन के लिए आईपीएल से ब्रेक मांगा हो।
हार्दिक ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5वें गेंदबाज की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे रविवार को पुणे में ही खेला जाएगा।