अयोध्या। अपराध में बेटी के साथ हुई हृदय विदारक घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में प्रदर्शन करके योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में एकत्र होकर “योगी सरकार को बर्खास्त करो” “हाथरस की बेटी को न्याय” “दोषी अपराधियों को फांसी दो” के नारे लगाते हुए आगे बढ़े जिन्हें भारी पुलिस बल के साथ घेराबंदी करके रोक लिया गया कुछ देर नोकझोंक के बाद जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए अपर जिला अधिकारीअतिरिक्त को सौंपा।
जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था व महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई एवं पीडि़त परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग की गई।
इसके पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज में अपराध एवं अपराधियों के ऊपर कोई अंकुश नहीं रह गया है हाथरस की दु:खद और शर्मशार करने वाली घटना ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है पुलिस की कार्यवाही भी सवालों के घेरे में है बिना परिजनों के रात के 2:30 बजे पीडि़ता की अंत्येष्टि कराना कहीं न कहीं कुछ बचाने का प्रयास स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है अत: तत्काल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त किया जाए।