टिहरी, आजखबर। केंद्रीय मंत्री कोयला, खनन एवं संसदीय मामले प्रहलाद जोशी आज दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत टिहरी गढ़वाल पहुँचे। केंद्रीय मंत्री जी द्वारा चम्बा स्थित राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी के स्मारक में माल्यापर्ण कर श्रदांजलि दी गयी।
तत्पचात चोपड़ीयाल गांव चम्बा पहुंचकर वैलनेस और हेल्थ सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर कक्ष, प्रसुति कक्ष और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपेक्षा अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं के न होने के दो कारण हैं, हेल्थ का ढांचा और डॉक्टरों का ना होना है। पहले साल में 50 हज़ार डॉक्टर बनते थे, श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद साल में लगभग 90 हजार डॉक्टर आ रहे हैं और आने वाले दिनों में एक लाख 50 से अधिक डॉक्टर आएंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिस पर काम किया जा रहा है।