देहरादून। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में देहरादून स्थित केदारपुरम में 9 दिवसीय स्वदेशी मेले के द्वितीय दिवस का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वदेशी जागरण मंच को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 1 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया, वही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुति हुई।स्वदेशी मेले के दौरान हजारों की संख्या में आये हुए लोगों ने स्वदेशी उत्पादों को खरीदा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का मंत्र स्वदेशी है। अगर हमें देश को विकसित करना है , विश्व की महाशक्ति बनाना है तो भारत के सब लोगो को स्वदेशी का व्रत लेना होगा। हमे भारत की बनी हुई चीजें ही इस्तेमाल करनी होगी।स्वदेशी देशभक्ति का प्रतीक है इसलिए इस भाव को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश में जब नए रोजगार, नए व्यवसाय, गरीबी उन्मूलन, नए स्टार्ट अप्स आदि कार्यक्रमों को प्रोत्साह देने का सिलसिला चल रहा है तो स्वदेशी की विचारधारा विकास के इन सभी आयामों को प्रोत्साहन देने वाली है।स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेक इन इण्डिया अभियान से भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है।लोग आज विदेशी माल की जगह स्वदेशी माल की खरीदी को प्राथमिकता दे रहे हैं।