देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली स्थित एम्स से डिस्चार्ज हो गये हैं। सीएम पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जल्द ही उत्तराखंड आएंगे। सीएम फिलहाल दिल्ली में ही रहेंगे और डॉक्टरों के सलाह अनुसार ही उत्तराखंड लौटेंगे। सीएम समेत उनकी पत्नी और बेटी की भी सारी रिपोर्ट सामान्य आई हैं और वो भी स्वस्थ हैं।
मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि उनका स्वास्थ्य अब बिल्कुल सामान्य है और किसी तरह के कोई लक्षण भी नहीं हैं। सीएम, उनकी पत्नी और बेटी 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद ही वो होम आइसोलेशन में रह रहे थे। मुख्यमंत्री को कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे और वो वर्चुअल माध्यम से बैठकों में भाग ले रहे थे। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री बुखार के चलते देहरादून स्थित दून अस्पताल आए थे जहां फेफड़ों में हल्के संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली एम्स जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। सीएम की सभी जांचे एम्स के डॉक्टरों ने की और सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं।