देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लगातार 30 दिनों से भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। मंगलवार को 425 खाने के पैकेट हरिद्वार बाईपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित किए गए। समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि आज हमको खाने के पैकेट वितरण करते हुए एक महिना हो गया है जब हम लोगों ने शुरू किया था तो हमको इसका अनुमान ही नहीं था कि यह पुनीत कार्य इतना लंबा चलेगा लेकिन सभी क्षेत्रवासियों का युवाओं का और मातृशक्ति का समिति को लगातार सहयोग मिल रहा है जिसके फलस्वरूप समिति इस अभियान को लगातार आगे बढ़ा रही है और रोजाना 300 से 400 भोजन के पैकेट नेहरू कॉलोनी थाने के अंतर्गत वितरित किए जा रहे हैं और आगे भी इसी जोश के साथ यह कार्य किया जाएगा
समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि इस अभियान में क्षेत्र के बुजुर्गों का महिलाओं का और युवा शक्ति का विशेष सहयोग मिल रहा है समिति एक छोटी सी अपील कर रही है जिसको लोग बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं और इस अभियान में जुड़ रहे हैं श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि हम रोज की गतिविधियां अपने फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से अपडेट करते हैं जिसके फल स्वरुप मेरे कुछ दोस्त विदेश में रहते हैं और उन्होंने समिति के इस पुनीत कार्य की सराहना की और इस अभियान से अपना अंशदान भी दिया जिसमें सर्वप्रथम श्री अनिल नेगी मलेशिया से 10000 श्रपंकज खाली अमेरिका से 10000 प्रवीण मेहरा नोएडा से रु 1500 है और भी कई दोस्तों ने अपना अंशदान देने की बात कही समिति इन सभी लोगों का आभार प्रकट करती है कि इस मुसीबत की घड़ी में वह लोग विदेशों में होते हुए भी अपने प्रदेश के बारे में चिंतित है इसके साथ समिति उन नौजवान युवाओं का भी आभार प्रकट करती है जो दिन रात इस अभियान को सफल बनाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल, आशीष गुसाईं, दीपक काला, नितिन मिश्रा, पुष्कर सिंह गुसाईं, कैलाश रमोला, कमल भंडारी, दीपक रावत, विनोद पुंडीर फौजी भाई, अनिल गुसाईं, मुकेश पोखरियाल, उपेंद्र काला, कुलानंद पोखरियाल, दयाराम कंसवाल संतोष नेगी आदि उपस्थित रहे।