देहरादून। शिक्षा में समाज की रचनात्मक भूमिका के निमित्त राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में धाद के सहयोग से पुष्पा खंडूड़ी ने कोना कक्षा को स्थापित किया है। पूर्व प्रधनाचार्या पुष्पा खंडूड़ी ने इस मौके पर धाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि डोभालवाला जीआईसी में धाद के कोना कक्षा का अभियान के तहत किताबों का कोना भेंट कर वह काफी आल्हादित हैं। अभियान के संयोजक गणेश चंद्र उनियाल ने बताया कि धाद का कोना कक्षा अभियान प्रदेश की सार्वजनिक शिक्षा से समाज को जोड़ने की पहल करता है।
जिसके अंतर्गत पिछले चार सालों में प्रदेश के सभी जिलों में 525 नागरिक विभिन्न स्कूलों से जुड़कर उसमें रचनात्मक योगदान कर रहे हैं। इस अवसर पर करियर कॉउंसिलर ले.कर्नल संजय जोशी ने छात्रों के साथ उनके भविष्य और जिज्ञासाओं के मार्फत सत्र आयोजित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि स्कूल सभी नवाचारों के साथ खड़ा है और समाज के विभिन्न सहयोगियों के साथ उसे बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर धाद के सचिव तन्मय ममगाईं और स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।