ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने से पूर्व ही सुरक्षा इंतजाम के तहत विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर मंडल के विभिन्न जनप्रतिनिधियो, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मास्क एवं सेनीटाइजर की 15 हजार किट भेंट की। साथ ही श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व तीरथ सिंह रावत ने भी अपने कार्यकाल में दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रत्येक परिवार तक मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है। ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के एवं कार्यकर्ताओं को मास्क एवं सैनिटाइजर भेंट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग समाप्ति की ओर है और तीसरी लहर के आने से पूर्व ही लोगों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कोविड-19 के कुप्रभाव से बचने के लिए कि शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग व सेनीटाइजर का नियमित उपयोग समय की आवश्यकता है और हमें कोरोना की तीसरी लहर से बचा सकता है।
मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी : अग्रवाल
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी रखा उन्होंने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है ।
हर क्षेत्र में विभिन्न विभागो द्वारा कार्य किए जा रहे हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता ही भली भांति कर सकता है। उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच की कड़ी होती है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश सिंह रावत ने कहा है कि कार्यकर्ता स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ प्रत्येक परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क व सैनिटाइजर घर-घर पहुंचाएंगे।