विजेंदर लोपसन को नॉकऑउट करने के लिए पूरी तरह से है तैयार

विजेंदर लोपसन को नॉकऑउट करने के लिए पूरी तरह से है तैयार

विजेंदर लोपसन को नॉकऑउट करने के लिए पूरी तरह से है तैयार

नई दिल्ली । पणजी भारत के अपराजित मुक्केबाज और अब बॉक्सिंग लीजेंड में बदल चुके विजेंदर सिंह ने अपने रूसी प्रतिद्वन्द्वी आरत्युश लोपसन के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।दोनों मुक्केबाजों ने गोवा में 19 मार्च को होने वाले अपने मुकाबले के लिए आज अपनी तेजी दिखाई है।यह तेजी इस मुकाबले के लिए दोनों की पहली कॉन्फ्रेंस में नदारद थी। दोनों मुक्केबाज शुक्रवार को मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप की छत पर होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

विजेंदर ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि मैं रिंग में लौटने को लेकर काफी रोमांचित हूं और वजन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया है कि मैं सही दिशा में आगे बड़ रहा हूँ। मैं इस बारे में कुछ नहीं सोचता कि मेरा प्रतिद्वंद्वी कौन है।
मैं नॉकआउट के लिए उतरूंगा चाहे कुछ भी हो, यदि इस बार भी ऐसा नहीं हो पाता है तो मैं कोशिश करूंगा कि मेरा हर पंच काउंट हो।
दूसरी तरफ विजेंदर का दबदबा समाप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रहे है। लोपसन ने कहा है कि मैंने कड़ी मेहनत भी की है और मुझे खुद पर पूरा भरोसा है और मेरी कोशिश हमेशा यही रहेगी कि मेरे मुक्के ज्यादा बोलें ।

हम अब रिंग में देखेंगे कि विजेंदर क्या कर पाने में सक्षम हैं और मैं उनका अपराजित क्रम समाप्त करने के लिए तैयार हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि भारत अपने एक मुक्केबाजी सितारे को पतन में जाते हुए देखेगा। ऐसा मुझे प्रतीत हो रहा है।
विजेंदर का वजन 75.1 किग्रा निकला जबकि लोपसन का वजन 76.2 किग्रा निकला। अन्य भारतीय मुक्केबाजों में हेविवेट वर्ग में धर्मेंद्र ग्रेवाल का वजन 90 किग्रा जबकि उनके विपक्षी आशीष अहलावत का वजन 91.2 किग्रा निकला जबकि वेलटरवेट वर्ग में अनुभवी नीरज गोयत का वजन 65.7 किग्रा और उनके विपक्षी संदीप कुमार का वजन 63.60 किग्रा निकला।

लाइटवेट फ्लाई वर्ग में रमनदीप कौर का वजन 47.8 किग्रा रहा जबकि उनके विपक्षी रिंकी इन्दर किशोर का वजन 48 किग्रा निकला। बेंटमवेट वर्ग में मुहम्मद शमीम का वजन 53.5 किग्रा जबकि उनके विपक्षी प्रल्हाद पांडा का वजन 53.20 किग्रा निकला।
सुपर फ्लायवेट वर्ग में चेन्नई के माथियालागण धीरविदामणि का वजन 52.1 किग्रा और उनके विपक्षी गोवा के उमेश चव्हाण का वजन 52 किग्रा निकला। यह मुकाबले बुक माय शो डॉट कॉम और फैनकोड पर दिखाए जाएंगे जो ,इस इवेंट के ओटीटी पार्टनर भी हैं।

Exit mobile version