जोधा अकबर सीरियल में रुकैया बेगम का किरदार आज भी सबके दिलों पर अपनी अलग छवि बनाये हुए है. उस किरदार को पर्दे पर जीने वाली एक्ट्रेस लवीना टंडन कई जाने माने शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. लवीना ने टीवी इंडस्ट्री में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी . एक्ट्रेस लगातार अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना रही हैं. चाहें वह धरती का योद्धा पृथ्वीराज की चमकी का किरदार हो या यहां मैं घर घर खेली की ठकुराइन कनिका सिंह हो, हर किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है. आज महाराष्ट्र में फिर एक बार लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं और इस वजह से लवीना काफी ज्यादा डर गई हैं.
लवीना ने कहा है कि मुश्किल समय में घर बैठना बहुत कठिन था क्योंकि मैं अकेली घर पर कमाने वाली हूं , इस लॉकडाउन में मेरी मां की सेविंग्स से घर का खर्चा चला था, लेकिन अब जिस तरह से वापस मुंबई में फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और बंद की स्थिति है. उससे लवीना को थोड़ी सी घबराहट हो रही है.
लवीना को अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा है पर जो वक्त चल रहा है, उस पर बिलकुल भरोसा नहीं है. लेकिन फिर भी उनका मानना है कि अपनी जान से प्यारा कुछ नहीं होता. जल्द ही लवीना बच्चों के शो ‘निकी और जादुई बबल’ में जादूगरनी झंझारिका का किरदार निभाने जा रही हैं.
नेगेटिव रोल करना है काफी चैलेंजिंग
लवीना का कहना कि निक्की और जादुई बबल में वे एक जादूगरनी बनी हैं जो कि बहुत पावरफुल और घमंडी है. उन्होंने ऐसा रोल पहली बार किया है. नेगेटिव रोल वे पहले भी प्ले कर चुकी हैं. उनका मानना है कि निगेटिव रोल काफी चैलेंजिंग होता है. इसमें गुस्सा, नाराजगी, रोना-धोना जैसे कई सारे इमोशंस दिखाने होते हैं.