लघु व्यापारियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, आजखबर। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में रोड़ी बेलवाला, गंगा के घाटों पर लघु व्यापारियों को स्थापन व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित किए जाने की मांग को लेकर अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन के दूसरे दिन हरिद्वार के विधायक व  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवास पर पहुंच कर लघु व्यापारियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को अपना मांग पत्र सौंपा।  पत्र के माध्यम से लघु व्यापारियों ने मांग की 8 माह से अपने कारोबारी स्थानों से वंचित रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में समस्त गंगा के घाटों पर फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों को कुंभ मेला 2021 के आयोजन के साथ-साथ सामान्य दिनों में भी पुनः कारोबार करने की अनुमति  दिए जाने की मांग को दोहराया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस प्रशासन रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर, केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में गंगा घाटों पर भी तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे वेंडिंग जॉन बनाए जाने की प्रक्रिया के मुद्दे को लेकर योजना को आगे बढ़ाने के लिए विस्तारित चर्चा के साथ जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति के सुझाव पर 15 वेंडिंग जॉन चिन्हित किए गए हैं। जिसमें से एक वेंडिंग जोन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वेंडिंग जॉन की संख्या बढ़ाई जाएगी और नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में स्थानीय जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वेंडिंग जोन व शहरी क्षेत्र के चैराहों के सौन्दर्यकरण के साथ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए छोटी-छोटी गुमटियां बनाई जाएंगी। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा समस्त गंगा घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार  प्राथमिकता के आधार पर सरकार के संरक्षण में उनके प्रस्तावित वेंडिंग जोन में समाहित किया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा किसी भी लघु व्यापारी का शोषण व उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और केंद्र व राज्य सरकार की रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजना का लक्ष्य पूर्ति के साथ क्रियान्वित किए जाने को लेकर राज्य सरकार की और से उत्तराखंड राज्य नगरीय फेरी नीति नियमावली की समीक्षा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों के साथ किया जाना न्यायपूर्ण होगा। मांग पत्र सौंपने वाले लघु व्यापारियों में रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष मंजू सिंह तोमर (पिंकी), नीतीश अग्रवाल, दीपू मेहरा, गौरव मित्तल, अंकित ठाकुर, दारा सिंह, मोहित रस्तोगी, हरिओम चंदेलिया, शिव कुमार, जयसिंह बिष्ट, चंद्रप्रकाश टूटी, रामनाथ विश्नोई, मुकेश रावत, महेंद्र रावत, प्रेमपाल, सत्यपाल, पूनम माखन, नीतू देवी, मीरा देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता, गुड्डी, मंजू आदि सहित भारी तादात में लघु व्यापारी शामिल रहे।

Exit mobile version