नईदिल्ली । भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज व हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे देश की मदद करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार के अलावा दो अन्य संस्थाओं को भी बड़ी रकम डोनेट करने का ऐलान किया है।
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 80 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने 45 लाख पीएम केयर्स फंड, 25 लाख सीएम रिलीफ फंड (महाराष्ट्र), 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख डॉग्स की मदद के लिए दान किए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी।
जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली भी मदद के लिए आ चुके हैं और बड़ी राशि को दान कर चुके हैं। रोहित शर्मा खुद को मदद के लिए आगे आए ही हैं, बल्कि वो साथ में लगातार लोगों से सोशल मीडिया के जरिए घर पर रहने की अपील भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत समेत पूरे विश्व इस समय कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अभी तक इसी बीमारी के 7,00,000 से ऊपर केस और 35 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में भी 1200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों ने अपनी गंवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसने बचाव करने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। अब लगातार अलग-अलग फील्ड के लोग आकर इस बीमारी से लडऩे के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण ही आम जनजीवन पूरी तरह से ठप हो रखा है और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि चीजें एक बार फिर पहले की तरह सामन्य हो जाएं।