रूस में कोरोना पीडि़तों की संख्या 620,000 पार

रूस में कोरोना पीडि़तों की संख्या 620,000 पार

रूस में कोरोना पीडि़तों की संख्या 620,000 पार

मॉस्कोरूस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमित

6,800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 620,794 तक पहुंच गयी।

कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने  बताया कि नए मामलों में से 1,941 यानी 28.5 फीसदी सक्रिय हैं

जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

सभी नए मामलों में से 813 मरीज मॉस्को से, 390 मॉस्को क्षेत्र से और 295 खांटी-मानसी स्वायत्त क्षेत्र से हैं।

जबकि इससे पहले दिन इन क्षेत्रों से क्रमश: 885, 467 और 319 नए मामले सामने आए थे।

रूस में कोरोना संक्रमण से 176 और मरीजों की मौत हो साथ मृतकों को आंकड़ा 8,741 तक पहुंच गया है और 8,988

कोविड-19 मरीज इस वायरस से मुक्त हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

देश में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 384,152 तक पहुंच गयी है।

रूस सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी केन्द्र रोसपोट्रेब्नाजोर के अनुसार देश में कोरोना का प्रकोप फैलने से लेकर अब तक

एक करोड़ 84 लाख से अधिक लोगों को कोरोना परीक्षण किया जा चुका है और 303,000 संदिग्ध चिकित्सा निगरानी में हैं।

Exit mobile version