कोरबा। पूर्व पति से तलाक होने के बाद डेढ़ वर्ष पूर्व दूसरे को शौहर बनाकर उसके साथ रहते वक्त काफी दिनों तक विवाद चलने के बाद एक सप्ताह पूर्व उसके यहां मासूम पुत्री के साथ रहने आयी महिला शिक्षाकर्मी की आज तडक़े पसान तालाब में संदिग्ध तैरती लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पसान में निवासरत शिक्षाकर्मी वर्ग 3 नाजमीन बेगम उम्र 38 इन दिनों कुम्हारी स्कूल में पदस्थ है। पूर्व पति से तलाक होने के बाद उसने डेढ़ वर्ष पूर्व पसान निवासी यूसुफ खान उम्र 35 के साथ शादी रचा लिया था। विगत कुछ माह से इन दोनों के मध्य विवाद चला आ रहा था। जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पिछले काफी दिनों से अलग-अलग रह रहे थे। इस दौरान महिला शिक्षाकर्मी की 3 माह पूर्व एक पुत्री हुई थी, जिसका वह अपने स्तर पर पालन पोषण कर रही थी। इन दोनों के मध्य एक सप्ताह पूर्व समझौता हुआ था। जिसके बाद नाजमीन बेगम अपने पति युसूफ के घर पुत्री के साथ आकर रहने लगी थी। इसी बीच नाजमीन बेगम तडक़े अपने घर से बिना बताये निकल गई थी। जबकि उसका भाई उसकी पुत्री के रोने पर उसे खोजने लगा। बहन के नहीं मिलने पर वह पसान मेन रोड एवं आसपास के लोगों से अपनी बहन के बारे में जानकारी लेने लगा। इसी दौरान उसे यह जानकारी मिली कि पसान थाना से आधाकिमी दूर तालाब में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश तैर रही है। घटना स्थल पहुंच कर तालाब में उसने उक्त लाश की शिनाख्त नजमीन के छोटे भाई अमीन खान ने कर ली। जिसके बाद उसने पसान थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी। पसान टीआई रामकुमार सिंह राणा अपने हमराह स्टाफ के साथ तालाब पहुंचकर लाश को पानी से निकलवाने के बाद पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।