मनोहरपुर गांव में होमआइसोलेट लोगों से सीएम ने किया संवाद

मनोहरपुर गांव में होमआइसोलेट लोगों से सीएम ने किया संवाद

मनोहरपुर गांव में होमआइसोलेट लोगों से सीएम ने किया संवाद

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ तय कार्यक्रम के अलावा मुरादाबाद सदर के गांव मनोहरपुर गांव में संक्रमित लोगों का हाल जानने पहुंच गए। उन्होंने गांव में कोरोना से संक्रिमत लोगों से उनके घर के खड़े होकर बातचीत की। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली दवा व उपचार की व्यवस्था के बारे में भी जाना। सीएम के अचानक मनोहरपुर गांव जाने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में हलचल रही। सब कुछ ठीक रहने पर सभी न राहत की सांस ली।

शनिवार को आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे में इंटीग्रेडेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण और इसके बाद जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक मिनिट टू मिनट में शामिल थी। औपचारिक बैठकें पूरा करने के बाद करीब 1.40 बजे वह मुरादाबाद से सटे मनोहरपुर गांव में होम आइसालेट लोगों का हाल जानने पहुंच गए।

वहां उन्होंने संक्रमित लोगों के घरों के बाहर खड़े होकर उनका हाल जाना और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध दवा और अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा। हालांकि एक दो व्यक्तियों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर किट ने मिलने की बात सीएम को बताई। दूसरी ओर से सीएम के अचानक मनोहरपुर दौरे से अधिकारी सकते में आ गए। ग्रामीणों से संतोषजनक जवाब मिलने के बाद उन्होंने चैन की सांस ली। कुछ देर गांव में रुकने के बाद सीएम का काफिला वापस सर्किट हाउस पहुंच गया। दौरे में सीएम के संग प्रभारी मंत्री डा. महेंद्र सिंह, पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, सीडीओ आनंद वर्धन संग स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौजूद रहे।

Exit mobile version