नई दिल्ली । टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को गहरा सदमा लगा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट के इन दो सितारों के पिता का निधन हो गया है। इनके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हार्दिक इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। वहीं उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या का पिता का कार्डियक अरेस्ट के कारण आज सुबह निधन हो गया है। हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या सूरत में कार फाइनेंस करने का छोटा सा बिजनेस चलाते थे, जिसे उन्हें तब बंद करना पड़ा जब वे परिवार के साथ वडोदरा रहने आ गए, तब हार्दिक पांच साल के थे। पिता ने ऐसा इसलिए किया ताकि हार्दिक को बेहतर क्रिकेट ट्रेनिंग दिलाई जा सके।
हार्दिक पंड्या हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटे थे, जबकि उनके भाई क्रुणाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की अगुआई कर रहे हैं। हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।