हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएचईएल ने रेलवे को कोरोना की रोकथाम के लिए एक इलेक्ट्रोस्टेटिक डिसइंफेक्शन मशीन प्रदान की।
बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (पीईएम) अनिल जोशी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक आर पी पांडे को यह मशीन सौंपी।
इस डिसइंफेक्शन मशीन का निर्माण बीएचईएल हरिद्वार ने किया है।
वैज्ञानिक एवं औद्यौगिक अनुसंधान परिषद यसीएसआईआरद्ध ने इसको डिजाइन किया है।
रेलवे कर्मचारियों को मशीन की संचालन तकनीकों से अवगत कराने के लिए एक डेमो का प्रदर्शन भी किया गया।
आर पी पांडे ने कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में सहयोग हेतु बीएचईएल को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि अस्पतालों, क्वैरेन्टाइन सेंटर्स, विद्यालयों तथा कार्यालयों
आदि इंडोर एरिया में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में यह मशीन बेहद कारगर है।
इस अवसर पर प्रभाग के सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीएचईएल हरिद्वार इस दिशा में और प्रयास भी कर रहा है।
इस अवसर पर डा विभा मल्होत्रा, प्रभारी (इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट,
सीएसआईआर) के वेंकट सुब्रमण्यन, मुख्य वैज्ञानिक, (सीएसआईआर) राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक (टीपीटी बिजनेस एंड सिस्टम) ग्रुप इंडस्ट्री सेक्टर
और हितेंद्र भल्ला, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, सीएसआर, कारपोरेट कार्यालय, बीएचईएल सहित रेलवे एवं बीएचईएल के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।