हरिद्वार, आजखबर। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का प्रयोग करते हुए अपने प्रतिष्ठान पर ताले लगा बंद करके बैठक की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोरोना के चलते बार बार श्रद्धालुओ की रोक पर आपत्ति जताते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानो की चाबियां सरकार को सौपने की इच्छा जताई सरकार से मांग करते हुए सुनील सेठी ने कहा बार बार व्यपारियो को परेशान करने से अच्छा एक बार उनके प्रतिष्ठानों पर ताले लगा दिए जाएं क्योकि कोरोना सिर्फ बाजारों से व्यपारियो से ही फैलता है जबकि राजनीतिक कार्यक्रमो से कोई कोरोना नही फैलता।
लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क के सेकड़ो की उपस्तिथि में रोजाना राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे है स्वागत समारोह हो रहे है लेकिन उन पर कोई कोरोना का असर नही जब बात व्यापार की तो कोरोना आ जाता है।पर्यटन पर टिका उत्तराखण्ड विशेषकर हरिद्वार जैसे शहर में कभी गंगा बंदी के नाम पर कभी सीमाएं सील करके कभी स्नान स्थगित करके व्यपारियो को बर्बादी की कगार पर पोहचा दिया व्यपारियो को कोई आर्थिक मदद नही दी गई व्यापारी अपने बच्चो के स्कूलो को फीस तक जमा करने में असमर्थ है बिजली पानी के बिल जमा करने को पैसे नही लेकिन कोई सुध लेने वाला नही। अभी की स्तिथि देखकर ये लगता है कि सरकार कुंभ के स्नान भी ऐसे ही सम्पन्न करवाएगी अगर कुंभ के समय भी ऐसा ही किया गया तो हरिद्वार का व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर होगा इससे अच्छा सरकार प्रतिष्ठानों पर ताले लगवा दें । बैठक में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, विनोद कुमार, राजू कुमार, अनिल शर्मा, दीपक मेहता उपस्तिथ रहे।