कांकेर। जिले में बेमौसम बारिश से मक्के की लहलहाती फसल नष्ट हो गई है। तेज हवा, तूफान के साथ बारिश होने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। करीब एक से दो घण्टे हुई बारिश के साथ हवा तूफान से किसानों की मक्के, गेंहू सहित कई फसलों को भारी मात्रा में नुकसान पहंचा है।
कल शाम अचानक हुई तेज हवा के साथ बारिश ने मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मक्के की फसल बड़ी मेहनत से लगाई थी जिसमे लगभग आधी फसल को कुदरत के कहर ने सफाचट कर दिया है। सरकार से मुआवजा की गुहार लगाने की ही आस बची है। कापसी के साथ-साथ पूरे परलकोट में इसका असर देख जा सकता है। रोजना आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस क्षेत्र में शुक्रवार, शनिवार, रविवार को बेमौसम बारिश होने से किसानों के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।