देहरादून, । उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में सात नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सात मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 146 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 12613 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 10 जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा में एक, नैनीताल में दो और देहरादून में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343876 हो गई है। इनमें से 330180 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7400 लोगों की जान जा चुकी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि लगभग दो हफ्ते पहले द दून स्कूल के छात्र चंडीगढ़ से लौटे थे। जिन्हें नियमानुसार स्कूल में ही अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा गया था। दो छात्रों की आरटीपीसीआर जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर बाकी छात्रों और उनके संपर्क में आए स्टाफ की भी कोरोना जांच कराई गई। जिसमें दो और छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बुधवार को तीन और बृहस्पतिवार को एक छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि द दून स्कूल में संक्रमित मिले छात्रों की स्थिति सामान्य है। सभी छात्रों को स्कूल के ही आइसोलेशन कक्ष में रखा गया है। जहां पर स्कूल का मेडिकल स्टाफ भी छात्रों की देखभाल कर रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर रखे हुए है। विभाग संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। वहीं इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।