ढाका । भारत और बांग्लादेश के बीच पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर 14 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के चलते यहां करीब 250 बांग्लादेशी फंस गए हैं। सरकार के इस फैसले से अंजान इनमें से कई लोग भारत अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए गए हुए थे। भारत आने के बाद अब ये अपने देश लौटने में असमर्थ हैं। इनमें से एक हबीबुर रहमान ने कहा, हम मेडिकल वीजा के साथ भारत इलाज कराने के लिए गए हुए थे। अब मालूम पड़ रहा है कि हम अपने देश में वापस लौट नहीं सकते हैं। हमारे पास अब पैसे भी खत्म हो रहे हैं। अगर वापस नहीं जा पाए तो यहां कैसे रह पाएंगे?
पेट्रोपोल के मुख्य आव्रजन अधिकारी तरुण विश्वास कहते हैं, बांग्लादेश सरकार के निर्देशानुसार हम उन्हें लौटने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। यह बांग्लादेश सरकार का निर्णय है। हालांकि, बांग्लादेश के उप-उच्चायोग ने सूचित किया है कि जिनके वीजा की अवधि खत्म हो रही है, वे उनसे संपर्क कर सकते हैं और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट व कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ बांग्लादेश वापस लौट सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, करीब 250 लोग ऐसे हैं जो सीमा पर फंसे हुए हैं और भारतीय आव्रजन विभाग से उन्हें बांग्लादेश जाने दिए जाने का आग्रह कर रहे हैं।