देहरादून । राजधानी देहरादून मे प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेसजनों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्व0 इन्दिरा हृदयेश की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लम्बे राजनैतिक अनुभव तथा निर्भीक स्वभाव की धनी श्रीमती इन्दिरा हृदयेश जी ने राजनीति में पदार्पण से पूर्व एक शिक्षिका के रूप में समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शिक्षक राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड तक का उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे,।
डॉ0 इन्दिरा हृदयेश कांग्रेस पार्टी की एक अनुभवी एवं संसदीय मामलों की जानकार नेता थीं उन्होंने उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखण्ड तक के अपने लम्बे राजनैतिक सफर में दोनों प्रदेशों के विकास की बात हमेशा सदन में रखी तथा उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री रहते हुए नये आयाम स्थापित किये, उनके कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया जिसके लिए वे सदैव याद की जायेंगी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी, सदस्यता प्रभारी राजेन्द्र भण्डारी, शैलेन्द्र करगेती, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष अश्विनी बहुगुणा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, जिलाध्यक्ष टिहरी राकेश राणा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक संदीप चमोली, पूर्व सैनिक विभाग के कै0 बलवीर सिंह रावत, दीप बोहरा, अमरजीत सिंह, डॉ0 विजेन्द्र पाल, मोहन काला, आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।