कुल्लू,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मनाली में रोहतांग दर्रे पर 3500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी देश की सबसे लंबी ‘अटल’ टनल देश को समर्पित की। प्रधानमंत्री आज सुबह हेलीकाप्टर मनाली पहुंचे। उनके साथ इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ नरवणे भी वहां उपस्थित थे।
टनल के द्वार पर पहुंचने के बाद पीएम ने विशिष्ट लोगों से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने रिमोट के जरिए उद्घाटन पट्टिका से पर्दा हटाया।
औपचारिक फोटो होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरंग में अकेले ही अवलोकन के लिये निकल गये।
शीत मरुस्थल कहे जाने वाले लाहौल स्पिति की जिंदगी भी बदल जायेगी।
3500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी रोहतांग सुरंग दुनिया की
10 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर बनी कुछ गिनी-चुनी सुरंगों में से सबसे लम्बी सुरंग है।इस सुरंग की लम्बाई 9.02 किलोमीटर है।
सीमा सडक़ संगठन के लगभग 3000मजदूरों ने 10
साल तक इस सुरंग का निर्माण किया और इस दौरान अनेक दिक्कतों का भी उन्हें सामना करना पड़ा।
इनमें से 6 दर्जन से अधिक मजदूरों को निर्माण के दौरान अपनी जान भी गंवानी पड़ी।