इस्लामाबाद । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बंगलादेश के साथ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज को कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्थगित करने का फैसला किया। पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच एक अप्रैल को एक वनडे मैच कराची में होना था और इसके बाद पांच अप्रैल से एक टेस्ट मैच कराया जाना था। दोनों टीमों के बीच पिछले महीने टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी जिसके पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बंगलादेश को पारी और 44 रन से हरा दिया था।
पीसीबी ने कहा कि वह बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर इस सीरीज को भविष्य में कराने पर फैसला करेगा। पीसीबी ने इसके साथ ही पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट वनडे पाकिस्तान कप को भी स्थगित कर दिया जो 25 मार्च से होना था।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस के कारण खेल जगत काफी प्रभावित हुआ है और क्रिकेट के साथ-साथ विभिन्न खेलों के टूर्नामेंट या तो स्थगित किए गए हैं या रद्द हो गए हैं। पाकिस्तान और बंगलादेश सीरीज स्थगित होने से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड तथा श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच सीरीज को भी स्थगित किया गया था।