पाकिस्तान के सरफराज अहमद समेत 10 खिलाडिय़ो की हुई बेइज्जती

पाकिस्तान के सरफराज अहमद समेत 10 खिलाडिय़ो की हुई बेइज्जती

पाकिस्तान के सरफराज अहमद समेत 10 खिलाडिय़ो की हुई बेइज्जती

आबू धाबी की फ्लाइट में नहीं मिली एंट्री

कराची । पूर्व कप्तान सरफराज अहमद उन 11 खिलाडिय़ों और अधिकारियों में शामिल थे जिन्हें रविवार को अबुधाबी के लिये व्यावसायिक फ्लाइट लेने के लिये मंजूरी नहीं मिली जहां अगले महीने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए मैचों का आयाोजन होना है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘रविवार को तडक़े पीएसएल के लिये जा रहे 11 खिलाडिय़ों और अधिकारियों को लाहौर और कराची से दोहा से होते हुए अबुधाबी जा रही व्यवसायिक फ्लाइट में चढऩे की अनुमति नहीं दी गयी जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं।

’’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अबुधाबी में बहाल होने वाले पीएसएल से पहले ‘लॉजिस्टिकल’ संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वीजा हासिल करना भी शामिल है। पीएसएल को मार्च के शुरू में खिलाडिय़ों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था और तब केवल 14 मैच ही खेले गये थे। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पीएसएल के इस दल से पांच व्यक्तियों को जाने की अनुमति दे दी गयी जबकि अन्य को अपने होटल में लौटना पड़ा जहां वे 24 मई से पृथकवास में हैं। दोनों शहरों से 25 से ज्यादा खिलाडिय़ों को चार्टर्ड फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करनी थी। ’’ इसके मुताबिक, ‘‘लेकिन पीसीबी ने उन्हें व्यावसायिक विमान के जरिये भेजने का विकल्प चुना जिसने पहले के पृथकवास प्रोटोकॉल नियमों को रद्द कर दिया।

Exit mobile version