Dhoni और रैना को आउट कर फिर सुर्खियों में हुए चेतन सकारिया
मुंबई । राजस्थान रॉयल्स को बीते दिन Dhoni के खिलाफ भले ही 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो। पर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया चमके और उन्होंने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए सबका दिल जीत लिया।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस युवा गेंदबाज ने सीएसके के तीन महत्वपूर्ण खिलाडिय़ों को आउट किया । अपना पहला ही आईपीएल खेल रहे चेतन सकारिया ने 14 वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंबाती रायडू (27) को आउट किया । फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सुरेश रैना (18) को आउट कर टीम की वापसी कराई।
इसके बाद चेतन सकारिया ने बतौर कप्तान सीएसके के लिए 200 मैच खेले रहे Dhoni (18) को भी पवेलियन की राह दिखाई।चेतन सकारिया की घातक गेंदबाजी के आगे ही सीएसके 200 का स्कोर नहीं छू पाई ।टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बना सकी। चेन्नई के खिलाफ इस मैच में चेतन सकारिया के प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। गौरतलब हो कि चेतन सकारिया ने आईपीएल का अपन पहला मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था।
उन्होंने उस मैच में 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे।हालांकि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार मिली थी। बता दें कि चेतन सकारिया का आईपीएल 2021 की नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख रूपए थे और उन्हें राजस्थान की टीम ने 1.2 करोड़ की बड़ी रकम के साथ जोड़ा था।राजस्थान रॉयल्स के लिए चेतन सकारिया पर दांव लगाना सही रहा ।चेतन सकारिया ने अब तक राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर की भरपाई की है जो चोट के चलते टीम से बाहर हैं।