देहरादून। बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी का कहर देश में पनपा हुआ है। जिसका खासा असर निम्न आय वाले लोगों पर, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों एवं बेज़ुबान पशुओं पर पड़ा है। दून ऐनिमल वेल्फ़ेर संस्था के अध्यक्ष आशु एवं मिली बेज़ुबान पशुओं की देख रेख के साथ-साथ जरूरतमंदो तक हर तरीक़े से अपनी सेवा देने की कोशिश कर रहे है, लगातार 400 बेज़ुबान पशुओं को निरंतर भोजन करवाने के साथ-साथ कुछ दानी सजनो की मदद से इंसानो तक रसन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाने में मदद कर रहे है । दून ऐनिमल वैलफेयर के आशु एवं मिली तथा दीपक डोनेटकॉर्ट का आम तबके के लोगों को बहुत सहयोग मिल रहा है, दीपक का कहना है कि सरकार का लॉकडाउन पर बहुत ही अच्छा फैसला है, और हमें सरकार की बातों का पालन करना चाहिए, हम घर में रहे, सुरक्षित रहे।
दून ऐनिमल वेल्फ़ेर संस्था ने आज तक़रीबन 1500 लोगों तक खाने के पकेट भेजे गए जिसमें रेस कोर्स ,देहरखास , कारगी एवं कुछ अन्य इलाक़ों में खाना भेजा गया ।साथ ही साथ रायपुर पशु चिकित्सा हॉस्पिटल के साथ मिलकर लगभग 100 से ज़्यादा पशुओं को चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
-नया गाँव हॉस्पिटल के साथ मिलकर लगभग 50 से ज़्यादा बेज़ुबानो को भोजन दिया रहा है बल्लुपुर ,जीएमएस रोड ,पटेल नगर , देहराखास, पथरीबाग़ ,ओम् सिटी ,पाम सिटी ,कार्गी चौक तक रोज़ाना बेज़ुबानो तक हर एक मदद की कोशिश निरंतर जारी है । संकट की इस घड़ी में आप सब भी अपना सहयोग कर जरूरतमंद की मदद करें।