चरणजीत कौर ने दुबई में भारत के लिए जीता कांस्य पदक
नईदिल्ली । नई दिल्ली की चरणजीत कौर ने दुबई में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर अपने देश का नाम रौशन किया है। चरणजीत ने भारत की तरफ से दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनॅशनल में भाग लेने गई हुई थी जो 27 मार्च से पांच अप्रैल तक दुबई में चला। चरणजीत लगातार 2007 से बैडमिंटन खेलती आ रही हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया है। राष्ट्रीय खेलों में तो वह हर साल कोई न कोई पदक जीत कर ही आती हैं।
वर्ष 2007 में तो चरणजीत थाईलैंड के खेलों में भाग लेकर स्वर्ण पदक के साथ लौटी थीं। चरणजीत अपने घर परिवार को संभालने के साथ साथ लगातार बैडमिंटन में भी लगी रहती हैं। अब चरणजीत को और भी आगे आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेना है। सिर्फ भारत ही नहीं उन्होंने हमारे राज्य दिल्ली का नाम रोशन किया है। चरणजीत का सुपुत्र गुरमेहर भी अभी 11 साल की उम्र से ही फुटबॉल में लगा हुआ है।