रुद्रपुर। मानवाधिकार संरक्षण एवं विधिक जागरूकता के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरबाज सिंह द्वारा भारतीय स्टेट बैंक कि इंदिरा चौक रुद्रपुर स्थित शाखा पर जनता के मानवाधिकारों का हनन का आरोप लगाया है।
गुरबाज सिंह द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं भारतीय स्टेट बैंक के मुंबई स्थित महाप्रबंधक व हल्द्वानी क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भारतीय स्टेट बैंक की इंदिरा चौक रुद्रपुर शाखा में रुद्रपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के ट्रेजरी चालान जमा किए जाते हैं। जिला मुख्यालय में ट्रेजरी चालान जमा करने वाली भारतीय स्टेट बैंक इंदिरा चौक रुद्रपुर एक मात्र शाखा होने के बावजूद यहां ट्रेजरी चालान जमा करने की समुचित व्यवस्था बैंक द्वारा नहीं की गई है और एक मात्र कैशियर बैठाया गया है जो ट्रेजरी चालान जमा करने के साथ चेक आदि का लेन देन व अन्य कार्य भी संपादित करता है जिससे ट्रेजरी चालान जमा करने वाली जनता की लंबी-लंबी लाइन हर रोज लगी रहती है और घंटों के हिसाब से लोगों को अनावश्यक रूप से बैंक की समुचित सुविधा के अभाव में समय बर्बाद करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि ट्रेजरी चालान जमा करने के लिए लाइन में घंटों का समय बर्बाद करने वाले लोग बैंक के कर्जदार ना होकर केवल चालान जमा करने वाले लोग होते हैं जिनका कीमती समय बैंक द्वारा उचित सुविधा के अभाव में बर्बाद कर उनके मानवाधिकारों एवं वैधानिक अधिकारों का हनन करने के साथ ही उपभोक्ता सेवा में त्रुटि और लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर जिला मुख्यालय होने के बावजूद भारतीय स्टेट बैंक की एक मात्र शाखा द्वारा ट्रेन इल्जाम जमा किए जा रहे हैं और यदि रुद्रपुर भारतीय स्टेट बैंक की अन्य शाखाओं में भी ट्रेजरी चालान जमा करने की व्यवस्था की जाए और या फिर इंदिरा चौक शाखा में ही तेजी चालान जमा करने के लिए अलग से एक से अधिक कैशियर की व्यवस्था की जाए जो केवल ट्रेजरी चालान ही जमा करें तो आम जनता के बहुमूल्य समय के रूप में उनके मानवाधिकारों का हनन होने से रोका जा सकता है। उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में मानवाधिकारों के संरक्षण की मांग की गई है।