सोनिया ने कहा, ‘हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं. दुनिया भर में इसको लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे. राज्यों के लिए इस हालात से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए जरूरी है कि वो सरकारी अस्पतालों में इससे जुड़ी सभी तैयारियां पहले से सुनिश्चित रखें.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने इस संबंध में सभी राज्यों को एक खत लिखा है और पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा है.