कोरोना को हराना और लोगों को इसके संक्रमण से बचाना: अशोक कुमार

कोरोना को हराना और लोगों को इसके संक्रमण से बचाना: अशोक कुमार

कोरोना को हराना और लोगों को इसके संक्रमण से बचाना: अशोक कुमार

कोरोना संक्रमण से जारी जंग में फ्रंट लाइन में सीधी लड़ाई लड़ रहे और लोगों से नियमों का पालन करा रहे UttarakhandPolice के जवान अपनी ड्यूटी पर अडिग हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य कोरोना को हराना और लोगों को इसके संक्रमण से बचाना है। विगत में टीकाकरण से पूर्व कोरोना की पहली लहर में हमारे कुल 1981 जवान कोरोना से संक्रमित हुए थे। इनमें से 100 से अधिक जवानों को हाॅस्पीटलाइज्ड होना पड़ा था और 07 अधिकारी कर्मचारी कोरोना में शहीद हुए थे।
वर्तमान में हमारे 90 फीसदी पुलिसकर्मियों को डबल वैक्सीन लग चुकी है। अब सिर्फ बीमार पुलिस कर्मियों को ही टीका नहीं लग पाया है। इस कारण कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच पुलिस फोर्स काफी हद तक सुरक्षित है। कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक हमारे कुल 684 जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं। संक्रमित जवानों में से सिर्फ एक महिला पुलिस कर्मी गंभीर स्थिति में है। गर्भवती होने के कारण उन्हें टीका नहीं लग पाया था बाकी पुलिस कर्मी फिलहाल स्वस्थ हैं। किसी को भी हाॅस्पीटलाइज्ड नहीं होना पड़ा है। इसलिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। यदि आपको टीका लगाया जाता है, और फिर भी संक्रमण हो जाता है, तो टीकाकरण द्वारा बनी एंटीबॉडी आपको इससे लड़ने में मदद करेंगी। कोरोना का टीका लेने में संकोच नहीं करें और जब आपकी बारी आए तो केंद्र पर जाकर टीका जरूर लगवाएं।
Exit mobile version