देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना है और सेवा कार्यो से ही विरोधियो को जवाब भी देना है। उन्होंने कोरोना काल में सेवा ही सच्ची राजनीति है का सन्देश देते हुए कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय होकर सच्चे मन से सेवा कार्यों में जुटने को कहा।
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने पौड़ी, हरिद्वार , देहरादून महानगर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों की अलग अलग आयोजित वर्चुअल बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है और अभी और ज्यादा सतर्क होने की जरुरत है।और हर पीड़ित और जरुरतमन्द तक पहुँँचना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
श्री कौशिक ने कहा कि मास्क,सैनिटाइजर का वितरण और स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल से संपर्क कर ब्लड की जरुरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित भी किये जाए। उन्होंने युवा मोर्चा को 2 हजार यूनिट ब्लड एकत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया है और उनको सहयोग की जरुरत है। इसके साथ जरुरतमन्दो को अस्पताल तक पहुचाने की व्यवस्था,आक्सिजन के साथ साथ दवा की किट और काढ़े की आवश्यकता अनुसार लोगों तक पंहुचाया जाय। ग्रामीण क्षेत्रो तक कोरोना के फैलने से रोकने के लिए हर कोशिश जारी है और 7 मोर्चे इस पर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बात पर भी सतर्क रहने की जरुरत है कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति के चलते राहत कार्य और वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहा है। जबकि संकट की इस घड़ी में मिलजुलकर जनता के बीच मदद करने का समय है। उनके ऐसे प्रयासो को विफल करना है। प्रदेश में समय पर वैक्सीनैशन पूरा होगा और वर्तमान में भी यह अभियान चल रहा है। प्रदेश में आक्सिजन,दवाई और किसी तरह की समस्या नहीं है।