तिरुवनंतपुरम । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में प्रतिबंध झेलने वाले तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत को केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने आगामी सत्र के लिए अपनी रणजी टीम में शामिल करने का फैसला किया है बशर्ते वह अपनी फिटनेस साबित कर दें।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में नाम सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था।
हालांकि उनका प्रतिबंध बाद में घटकर सात वर्ष का रह गया था जो इस साल सितम्बर में समाप्त होगा।
श्रीसंत पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध समाप्त हो जाने पर उन्हें संभावित शिविर में बुलाया जा सकता है, जहां उन्हें मुख्य रूप से एक फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
कोविड-19 के मद्देनजर घरेलू क्रिकेट के शुरू होने को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। केसीए ने हालांकि संभावितों की एक सूची तैयार की है जिससे सत्र से पहले की तैयारियां तय योजना के अनुसार आयोजित हो।
केसीए ने 37 वर्षीय श्रीसंत की वापसी की संभावनाओं पर खुशी जाहिर की है।
श्रीसंत ने वर्ष 2013 में ईरानी कप में अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था और वह इस समय संदीप वारियर की जगह केरल की गेंदबाजी की बागडोर संभाल सकते हैं जो अब तमिलनाडु स्थानांतरित हो चुके हैं।