देहरादून – गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तराखंड में आज से मौसम फिर बदलने जा रहा है। राज्य में आज से कुछ जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले उत्तराखंड तीन दिन भारी तूफान का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और तूफान से लोगों कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश और आंधी आने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना हुआ है। उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की तूफान हो सकती है। आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पडऩे और ओलावृष्टि की आशंका है। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।