नईदिल्ली । आईपीएल का आगाज आज शाम से होने जा रहा है। मुंबई और चेन्नै की टीमें अबू धाबी में इस लीग की शुरुआत करेंगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं।इस बीच मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो उनकी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो जारी किया है,जिसमें हार्दिक पंड्या नेट में प्रैक्टिस कर रहे हैं और यहां भी वह जमकर सिक्स उड़ा रहे हैं।
49 सेकंड के इस वीडियो में हार्दिक पहले कुछ गेंदें रक्षात्मक अंदाज में ड्राइव करते हैं
और इसके बाद वह धीरे-धीरे किसी मशीन की तरह गरम होकर अपने स्ट्रोक्स की रफ्तार बढ़ा देते हैं।
इसके बाद हार्दिक एक के एक गेंद को हवा में ऊंचे लंबे शॉट के लिए उड़ा रहे हैं,
जो मैच में सीधे सीमारेखा के बाहर जाकर गिरेंगे।वीडियो में हार्दिक के इस ट्रेलर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैकि इस बार पंड्या अपनी बड़े-बड़े हिट्स लगाने वाली किसी फिल्म की पूरी तैयारी कर रहे हैं।
बता दें मुंबई की टीम इस लीग में सर्वाधिक 4 आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम है।
पिछले साल उसने चेन्नै सुपरकिंग्स को मैच की अंतिम गेंद पर 1 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।