मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड टूरिज्म में वर्ल्ड टूरिज्म डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विभाग के डिप्टी डीन प्रोफेसर निर्भय कुमार ने टूरिज्म की असीम संभावनाओं के विषय में छात्र- छात्राओं को अवगत कराया। यूएनडब्लूटीओ द्वारा घोषित वर्ल्ड टूरिज्म डे 2022 – पर्यटन पर पुर्नविचार’ पर वक्ताओं ने अपनी दृष्टिकोण को बताया। इस कार्यक्रम के दौरान टूरिज्म की दशा-दिशा एवं भविष्य की संभावनाओं एवं लक्ष्य प्राप्ति के रोड़ मैप के प्रारूप को दर्शाया गया। छात्र-छात्राओं ने सलाद डेकोरेशन, फ्लावर अरेंजमेंट एवं पोस्टर मेकिंग स्पर्धा आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल व कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।