नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटा चुके भारत के पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल (52 किग्रा) ने दुबई में जारी 2021 एएसबीसी महिला एवं पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ प्रतियोगिता में भारत का 13वां पदक पक्का कर दिया।
विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके गत चैंपियन पंघल को 52 किलो ग्राम भार वर्ग के मुकाबले में मंगोलिया के खरखू एनखमंदाख को 3-2 से पराजित किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दोनों मुक्केबाज जब पिछले साल जॉर्डन के अम्मान में आयोजित एशियाई ओलंपिक चलीफायर में भिड़े थे, तब मंगोलियाई मुक्केबाज ने पंघल को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन अंतत: पंघल मैच जीतने में सफल रहे थे।अमित पंघल सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मक्केबाज साकेन बिबोसिनोव से भिड़ेंगे। अमित ने साकेन को 2019 विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था। बाद में अमित ने अपने वर्ग का स्वर्ण जीता था।
इससे पहले सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और जैस्मीन (57 किग्रा) ने मंगलवार रात अंतिम -4 चरण में जगह बनाई और छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा) के साथ जा मिलीं। सिमरनजीत, साक्षी और जैस्मीन की इस सफलता से भारतीय महिलाओं ने प्रत्येक भार वर्ग में पदक सुनिश्चित कर लिया है।
शिव थापा और संजीत ने भी पुरुषों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। देश, अब बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कम से कम 13 कांस्य पदक सुनिश्चित कर चुका है और उसने दो साल पहले 13 पदक जीतने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है।