हर कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं, धोनी ने रैना का साथ दिया : युवराज

नईदिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि सुरेश रैना ऐसे खिलाड़ी थे जिनका भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी ने काफी समर्थन किया। रैना और युवराज दोनों 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
युवराज ने विश्व कप-2011 के फाइनल से पहले रैना और यूसुफ पठान के बीचे में किसी एक को चुनने की असमंजस को लेकर बात की।
युवराज ने कहा, रैना को उस समय ज्यादा समर्थन मिलता था क्योंकि धोनी उनके साथ थे। हर कप्तान के अपने पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं और मुझे लगता है कि माही ने रैना का उस समय साथ दिया था।
उन्होंने कहा, यूसुफ उस समय शानदार खेल रहे थे। मैं भी अच्छा कर रहा था और विकेट भी ले रहा था, रैना हालांकि अच्छी फॉर्म में नहीं थे। टीम के पास उस समय बाएं हाथ का स्पिनर नहीं था और मैं उस समय विकेट भी ले रहा था, इसलिए उनके पास विकल्प नहीं था।
जब तक धोनी कप्तान रहे रैना टीम के नियमित सदस्य रहे। रैना ने अपना आखिरी वनडे 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Exit mobile version