हर एक स्टाल से मुझे बहुत ही सकारात्मक उर्जा मिली : योगी आदित्यनाथ

हर एक स्टाल से मुझे बहुत ही सकारात्मक उर्जा मिली : योगी आदित्यनाथ

हर एक स्टाल से मुझे बहुत ही सकारात्मक उर्जा मिली : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में टाउन हाल मैदान में एक जिला एक उत्पाद के योजनान्तर्गत आयोजित रेडिमेट गारमेन्ट प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालो का अवलोकन करते हुए स्टालो पर विक्रय की जा रहे है रेडिमेट गारमेन्ट के निर्माण मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गोरखपुर में एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत टेराकोटा के बाद रेडिमेट गारमेन्ट को जोडक़र इस प्रदर्शनी के माध्यम से उत्पादो को एक मंच देने का प्रयास किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी में जिस भी स्टाल पर मैं गया, हर एक स्टाल से मुझे बहुत ही सकारात्मक उर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो के दौरान रेडिमेट गारमेन्ट मार्केट की सम्भावनाओ को खोजा गया और उसकी समस्याओ को नजदीक से देखा गया। और इस बात को महसूस किया गया कि उद्यमी की समस्या क्या है। प्रदेश के अन्दर पराम्परागत उद्यम के लिए बहुत सारी सम्भावनाएं है। उ0प्र0 सम्भावनाओ वाला प्रदेश है। इन सम्भावनाओ को मंच तथा प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है और इसी लिए प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने फरवरी 2018 में एक जिला एक उत्पाद की इस अभिनव योजना का प्रारम्भ किया।

योजना का उद्देश्य था कि पराम्परागत उत्पाद को हम प्रोत्साहित कर सके और प्रसन्नता है कि आत्मनिर्भर भारत की प्रधानमंत्री जी ने जो परिकल्पना है उसे सकार करने के लिए एक जिला एक उत्पाद की योजना बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रही है और यह योजना उसको सफलता पूर्वक आगे बढ़ा रही है। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पवना को साकार करने के लिए पराम्परागत उद्योग में वोकल फाल लोकल की इस अभियान को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाना होगा लेकिन इसके लिए गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। रेडिमेन्ट गारमेन्ट के तहत गोरखपुर में 15 हजार लोगो को रोजगार मिला है और बैंको, माकेंटिंग तकनीक के साथ जोडक़र 50 हजार लोगो को रोजगार दिलाने के लिए कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडिमेट गारमेन्ट को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद से जोड़ा गया और प्रसन्नता है सभी उद्यमी इसमें रूचि लेते हुए कार्य रहे है और प्रशासन भी इसके साथ जुड़ कर इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आत्मनिर्भर पैकेज में प्रधानमंत्री जी ने एमएसएमई उद्योगो के लिए ऋण सरलता से उपलब्ध हो सके इस कार्यवाही को आगे बढ़ाया।

प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियो को निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक माह जनपद स्तर पर उद्यमियो के साथ बैठक करे तथा मण्डलायुक्त भी हर दूसरे या तीसरे माह में उद्यमियो के साथ बैठक कर उनकी समस्याओ को सुने और जिन समस्याओ का स्थानीय स्तर पर समाधान होना है तो उसे तत्काल समाधान कराये।, इसके साथ ही बैंको से जुड़ी हुई समस्यों का समाधान करने के लिए बैंको के साथ जनपद स्तरीय बैकर्स की बैठक हो जिससे हम जनपद के अन्दर जनपद का सीडी रेसियो सुधार सके और अधिक से अधिक लोगो को बैकर्स के साथ जोडक़र उनके उद्यम को प्रोत्साहन देने का कार्य करे।

Exit mobile version