हरियाणा: डिप्टी सीएम को लेकर दुष्यंत और चौटाला में सस्पेंस

हरियाणा के डिप्टी सीएम की रेस में दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला भी हैं. अजय चौटाला से जुड़े पार्टी के पुराने लोग चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला के साथ ही पार्टी नैना चौटाला के नाम पर भी डिप्टी सीएम के लिए विचार करे. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दुष्यंत चौटाला ने सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में जेजेपी दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में डिप्टी सीएम के नाम पर चर्चा होगी.

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला या उनकी मां नैनाचौटाला डिप्टी सीएम कौन होंगे, अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है. शनिवार 11 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना जाना लगभग तय है. उधर जेजेपी भी डिप्टी सीएम का पेच सुलझाने के लिए बैठक कर रही है. शुक्रवार देर रात यह मामला सुलझा. निर्दलीयों ने पहले ही अपना समर्थन देने की बात कह दी थी लेकिन जेजेपी पर मामला कुछ अटका हुआ था.

चंडीगढ़ में हरियाणा विधायक दल की बैठक के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधायक दल का नेता कौन होगा, शनिवार को उसका चयन किया जाएगा. मनोहर लाल खट्टर ही विधायक दल के नेता बनाए जा सकते हैं. सबकुछ सामान्य रहा तो शनिवार को ही खट्टर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.चढ़ीगढ़ स्थित यूटी गेस्ट हाउस में चहल पहल बढ़ गई है. आगे की कार्रवाई के लिए यहां तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधायकों के लिए अलग से जगह बनाई गई है. दफ्तर के बाहर भी नेताओं की भीड़ बढ़ गई है.

Exit mobile version