हरिद्वार में शाही स्नान के बाद लागू होगा कोविड कर्फ्यू

हरिद्वार में शाही स्नान के बाद लागू होगा कोविड कर्फ्यू

हरिद्वार में शाही स्नान के बाद लागू होगा कोविड कर्फ्यू

मंत्रिमंडल ने मई में टीकाकरण अभियान के तहत 50 लाख लोगों को एक करोड़ डोज देने के लिए 450 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। वहीं, शाही स्नान के बाद हरिद्वार में भी कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया।

बैठक में कोविड कर्फ्यू को लेकर भी बातचीत हुई और तय किया गया कि फिलहाल जिलाधिकारियों के स्तर से कोविड कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाए। साथ ही निर्माण कार्यों को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, कोटद्वार आदि शहरों में कोरोना कर्फ्यू जारी है, तय किया गया कि हरिद्वार में भी शाही स्नान के बाद कर्फ्यू लागू किया जाएगा। वहीं, मास्क न पहनने पर जुर्माने में 200 रुपये के स्लैब को खत्म कर दिया गया है।

अब 500 रुपये, 700 रुपये या 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे पर जोर दिया गया। मंत्रीमंडल ने कुंभ मेले के तहत बनाए गए दो अस्पतालों को अगले तीन माह तक विस्तारित करने का फैसला किया। संविदा पर तैनात कर्मियों की सेवा जारी रखने का फैसला किया गया। मंत्रिमंडल ने मई के मुफ्त वैक्सीन अभियान को महत्वूपर्ण बताया है और इसके लिए करीब 450 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी।

इसके लिए कोविड कर्फ्यू के दौरान निर्माण कार्यों को जारी रखने और मजदूरों की आवाजाही पर रोक न लगाने का भी फैसला किया। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति जारी रखने के लिए भी मंत्रिमंडल ने फैसले लिए हैं।

Exit mobile version