हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरिद्वार नगर निगम ने क्षेत्र में 25 हजार झंडे लगाने का निर्णय लिया है। नगर निगम क्षेत्र के सभी चौक चौराहों को भी तिरंगे की लाइट सजाया जाएगा। इस वर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सभी लोगों से अपने घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान सरकार ने किया है।