नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने एक बार फिर भारतीय टीम में अपने विवादित कोचिंग काल की यादें ताजा कर दी हैं। ग्रेग चैपल ने हाल ही में प्लेराइट फाउंडेशन के साथ ऑनलाइन चैट पर बात करते हुए एमएस धोनी को मैच फिनिशर बनाने में अपने रोल पर चर्चा की थी। इसके बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने कोच के उन विवादित दिनों को फिर से याद किया है।
ग्रेग चैपल की इस बातचीत की खबर मीडिया में छपी तो हरभजन सिंह ने इसका लिंक रीट्वीट करते हुए इस पर कॉमेंट किया। अपने ट्वीट में भज्जी ने लिखा, उन्होंने धोनी को ग्राउंड शॉट खेलने के लिए इसलिए कहा क्योंकि कोच खुद सभी (खिलाडिय़ों) को मैदान के बाहर मार रहे थे। वह एक अलग ही खेल खेल रहे थे। इसके साथ हरभजन सिंह ने एक आंख मारने वाला इमोजी भी शेयर किया और इस ट्वीट के साथ गुस्से से लाल 3 इमोजी बनाकर हैश टैग इस्तेमाल किया रस्ट डेज ऑफ इंडियन क्रिकेट अंडर ग्रेग यानी ग्रेग चैपल के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट के दुर्दशा वाले दिन।
हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और भज्जी के गहरे दोस्त युवराज सिंह ने भी कॉमेंट करने में देर नहीं लगाई। ग्रेग चैपल की उस सीख को याद करते हुए युवी ने इस ट्वीट में अपना ट्वीट में लिखा, एमएसडी (धोनी) और युवी अंतिम 10 ओवरों में कोई छक्का नहीं सिर्फ ग्राउंड शॉट्स खेलो। युवराज इसके साथ हंसता हुए लाफ्टर इमोजी भी इस्तेमाल किया है।