स्मार्ट सिटी के तहत पल्टन बाजार का हुलिया बदलने की तैयारी

स्मार्ट सिटी के तहत पल्टन बाजार का हुलिया बदलने की तैयारी

स्मार्ट सिटी के तहत पल्टन बाजार का हुलिया बदलने की तैयारी

देहरादून, । उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट शहर बनाने की कवायद लगातार जारी है। इस बीच राजधानी के सबसे बड़े बाजार ‘पलटन बाजार’में व्यापारियों की दुकानों के बोर्ड भी अब स्मार्ट बोर्ड बनाए जा रहे हैं। यानी बाजार की सभी दुकानों के बोर्ड एक जैसे होंगे जिस पर दुकान का नाम तो होगा ही साथ ही जीएसटी नम्बर भी होगा। बता दें कि व्यापारियों द्वारा बार-बार जिलाधिकारी सोनिका से आग्रह करने पर बोर्ड मॉर्डनाइजेशन शुरू किया जा रहा है।
पलटन बाजार के दुकानदार जतिन डोरा का कहना है कि पलटन बाजार का रूप जिस तरह बदला है। अब दुकानें भी एकरूपता के कारण आकर्षक दिखेंगी।वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी दी है कि जून 2023 तक स्मार्ट सिटी का काम पूरा होना है। इसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी द्वारा लगातार की जा रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसमें दुकानों के छज्जे यानी बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के कई काम पूरे हो चुके हैं और जो शेष रह गए हैं उनमें कांट्रेक्टर को टर्मिनेट किया गया है। टेंडर्स होने के बाद टाइमलाइन के मुताबिक काम किया जाएगा।

Exit mobile version