सोशल डिस्टेंसिंग के नाते योगी ने नही किया कन्या पूजन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नाते नवरात्रि पर कन्या पूजन नहीं किया। मुख्यमंत्री हमेशा नवरात्रि पर गोरखपुर जाते थे और वहां गोरक्षपीठ में पूजन करते थे। वह इस बार गोरखपुर भी नहीं गए। उन्होंने गुरुवार को अपने कालिदास मार्ग स्थिति आवास पर अकेले ही दुर्गा शक्ति व रामजी की पूजा की। इसके बाद उन्होंने लॉक डाउन के बारे में फ़ीडबैक लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। वहां पहले दिन कलश पूजन के साथ वहां अनुष्ठान शुरू हो जाता है। सारी व्यवस्था मठ के पहली मंजिल पर ही होती है। परंपरा है कि इस दौरान पीठाधीश्वर और उनके उत्तराधिकारी मठ से नीचे नहीं उतरते। शारदीय नवरात्र में तो यह अनिवार्य होता है, चैत्र की नवरात्र में भी ऐसी ही उम्मीद की जाती है। इस दौरान पूजा-पाठ के बाद रूटीन के काम और खास मुलाकातें ऊपर ही होती हैं। समापन नवमी के दिन कन्या पूजन से होता है। जिसे पीठ के पीठाधीश्वर करते हैं। वर्षों से योगी आदित्यनाथ इस परंपरा को निभाते रहे हैं। इस बार कोरोना के कारण लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के अनुपालन में उन्होंने कन्या पूजन भी नहीं किया। हाल के वर्षों में यह पहली बार हुआ जब योगी ने कन्या पूजन नहीं किया।

Exit mobile version