देहरादून, आजखबर। एहतियातों के साथ कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने को अनुमति दी गई है। करीब साढ़े सात माह से बंद चल रहे राजधानी देहरादून के 200 से अधिक कोचिंग संस्थान सोमवार से खुल जाएंगे। जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तत्काल प्रभाव से कोचिंग संस्थान खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए कोचिंग 10 नवंबर से उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, छात्रों को कोचिंग देने से पहले माता-पिता, अभिभावकों की लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी।
जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक शासन ने 29 अक्टूबर के आदेश में जिला प्रशासन को कोचिंग संस्थान खोलने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लिहाजा, रविवार देर शाम को यह आदेश जारी कर दिया। कोचिंग संस्थान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से उसी एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) का पालन करेंगे, जो 24 अक्टूबर को शासन ने स्कूलों के लिए जारी की है। संस्थान खोलने से पहले उचित सैनिटाइजेशन कराना होगा और छात्रों के बीच शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराने के लिए एक दूसरे के बीच छह फीट की दूरी वाला सिटिंग सिस्टम बनाया जाएगा। जहां तक संभव होगा ऑनलाइन कोचिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही छात्रों की उपस्थिति प्रत्येक दिवस पर 50 फीसद रखी जाएगी। सभी व्यवस्थाओं का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्घ्व बीर सिंह बुदियाल को दी गई है। जो भी संस्थान नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी